राष्ट्रनायक न्यूज़।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया बाजार पर सब्जी खरीदने आए एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई है, हालांकि चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति बगही गांव निवासी शैलेंद्र कुमार यादव ने तरैया थाने में अपनी बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि तरैया बाजार पर वह सब्जी खरीदने के लिए आया हुआ था। वह अपनी बाइक ठाकुरबाड़ी मंदिर के सामने लगाकर बाजार में सब्जी खरीदने चला गया। कुछ देर बाद जब वापस आया तो बाइक गायब थी। आस-पास में काफी खोजबीन किया लेकिन बाइक का कहीं अता पता नहीं चला, तभी पोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर उसकी नजर पड़ी और जिसके बाद कैमरे का फुटेज चेक किया गया, तो देखा गया कि एक व्यक्ति बाइक के पास खड़ा था जो बाइक का लॉक तोड़ कर आसानी से बाइक लेकर फरार हो गया है। पीड़ित व्यक्ति ने बाइक चोरी की वीडियो फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराई है एवं कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।


More Stories
छपरा नगर निगम अंतर्गत गुदरी बाजार में हटाया गया अतिक्रमण, चला बुलडोजर
भारत स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण भी सैन्य प्रशिक्षण का एक लघु रूप, देश हित में देंगे अपनी सेवा
डीएम ने पदाधिकारियों के साथ की समन्वय बैठक, दिये कई निर्देश