- कर्णपुरा-आमडाढ़ी स्थित काली माता मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ
छपरा(सारण)। जिले के एकमा प्रखंड के आमडाढ़ी पंचायत में कर्णपुरा-आमडाढ़ी स्थित काली माता मंदिर के परिसर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। यह कलश यात्रा यज्ञ स्थल काली माता मंदिर से निकल कर छपरा सिवान मुख्य मार्ग एनएच 531 से होते हुए पांडेय छपरा स्थित प्राचीन पोखरा पर पहुंची। जहां विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं ने कलश का पूजन किया। इसके बाद कलश में जल भरकर श्रद्धालु महिला-पुरुष सिर के ऊपर कलश को रखकर देवी-देवताओं का जयकारा लगाते हुए और हाथी-घोड़े व ऊंट के शोभा यात्रा के बीच कलश लेकर पुनः यज्ञ स्थल कर्णपुरा काली माता मंदिर परिसर में पहुंचे।
यज्ञाचार्य पंडित लक्ष्मी निधि मिश्र ने बताया कि श्री श्री 108 श्री चंद्र भूषण दास महाराज के कृपा पात्र श्री श्री श्री 108 श्री राम दास जी महाराज की प्रेरणा और कर्णपुरा-आमडाढ़ी गांव की समस्त जनता के सहयोग से आयोजित इस श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पहले दिन कलश यात्रा के बाद वेदी पूजन संपन्न हुआ।
यज्ञ के यजमान सरपंच दंपत्ति अरविंद सिंह व नीलू सिंह हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम से आगामी 13 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर सकेंगे। कथा का श्रवण कथा वाचक वृंदावन से पधारे पंडित अमित तिवारी के द्वारा कराया जाएगा।
कलश यात्रा में यज्ञ आचार्य पंडित लक्ष्मी निधि मिश्र, मंदिर के पुजारी श्री श्री 108 श्री राम दास जी महाराज, यज्ञ यजमान अरविंद सिंह, नीलू सिंह, पूर्व मुखिया सुग्रीव सिंह, मुखिया चंदा सिंह, भरत सिंह, अजीत ठाकुर, ओमप्रकाश सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, आलोक रंजन सिंह उर्फ काली सिंह, विजय कुमार सिंह, बीरेश सिंह, अविरल सिंह, ऋतुराज कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, गोलू कुमार, शैलेश सिंह, मुनमुन सिंह, मुन्ना सिंह, रविंद्र सिंह, डीएन सिंह, माला देवी, आरती देवी, उषा देवी, निशा कुमारी, अदिति कुमारी, गुड़िया कुमारी, शोमा कुमारी, नेहा कुमारी, सुषमा सिंह, अनुपम सिंह, नेहा सिंह, मनीषा देवी, जुली देवी, जया, आर्या, हर्षिता, अम्ब्या आदि अन्य काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।
भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ में प्रवचन सुनने से श्रद्धालुओं की पूरी होती हैं मनोकामनाएं: पं. अमित तिवारी
वृंदावन से पधारे भागवत कथा वाचक पंडित अमित तिवारी ने सोमवार की शाम की कथा सुनाने के क्रम में बताया कि भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ में प्रवचन सुनने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती हैं। ऐसी मान्यता है कि भागवत कथा का आयोजन करने और सुनने से अनेक लाभ प्राप्त होते हैं। श्रीमद् भागवत कथा आयोजित कराने तथा सुनने वाले श्रद्धालुओं के परिवार के पूर्वजों को शांति और मुक्ति मिलती है। इसे सुनने के क्रम में आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति करते हुए आप सांसारिक दु:खों से निजात पाते हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी