रुचि कमल सिंह/मनीद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/दिघवारा (सारण)। रेलवे प्रशासन द्वारा 07 नवम्बर एवं 08 नवम्बर, 2022 कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिये मेला विशेष गाड़ी 05203/05204 सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित गाड़ियों का संचलन दो ट्रिप में किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए वाराणसी मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मेला विशेष गाड़ी सं० 05203 सोनपुर-छपरा सोमवार 07 नवम्बर एवं मंगलवार 08 नवम्बर को सोनपुर से 00:15 बजे प्रस्थान कर परमानंदपुर से 00:27 बजे,नया गाँव से 00:35 बजे, शीतलपुर से 00:44 बजे, दिघवारा से 01:10 बजे,अम्बिका भवानी हाल्ट से 01:16, अवतार नगर से 01:22 बजे,पंचपटिया देवरिया हाल्ट से 01:28 बजे,बड़ा गोपाल से 01:35 बजे,डुमरी जौरा से 01:41 बजे, गोल्टेंनगंज से 02:00 बजे,छपरा ग्रामीण से 02:12 बजे,छपरा कचहरी से 02:00 बजे छुटकर 02:30 बजे छपरा जं पहुंचेगी। वापसी यात्रा में मेला विशेष गाड़ी सं० 05204 छपरा-सोनपुर सोमवार 07 नवम्बर एवं मंगलवार 08 नवम्बर को छपरा जं से 03:45 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 03:55 बजे , छपरा ग्रामीण से 04:22 बजे, गोल्टेंनगंज से 04:55 बजे, डुमरी जौरा से 05:01 बजे, बड़ा गोपाल से 05:07 बजे, पंचपटिया देवरिया हाल्ट से 05:13 बजे, अवतार नगर से 05:19 बजे, अम्बिका भवानी हाल्ट से 05:25, दिघवारा से 05:35 बजे ,शीतलपुर से 05:43 बजे, नया गाँव से 05:49 बजे, परमानंदपुर से 05:57 बजे छुटकर 06:10 बजे सोनपुर पहुँचेगी। इस गाड़ी की के सभी कोच साधारण श्रेणी के होंगे और इस गाड़ी में यात्रियों को कोविड -19 के नियमों का पालन करना होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा