- खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। क्षेत्र के चनचौरा पंचायत स्थित विकास मंच माधोपुर द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।उत्क्रमित हाईस्कूल माधोपुर चनचौरा के खेल मैदान के प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिए। भाग लेने वालों में उत्क्रमित हाई स्कूल माधोपुर, जगनारायणी विद्यामंदिर माधोपुर के छात्र छात्राओं के अलावा बाल, चांड़वा आदि गांव के बच्चे शामिल थे।दो सौ मीटर की दौड़ में अरूण यादव -प्रथम, सुमित यादव – द्वितीय, वहीं अर्जुन यादव, दिलीप, सूरज संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।सौ मीटर की दौड़ में ऋषभ,आदित्य व आयूष – विक्की को क्रमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान मिला।लड़कियों में 100 मीटर की दौड़ में जीविका पांडेय ,मनीषा व प्रतीक क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाने में सफल रहीं।गोली चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में निशा ,अर्चना सागर व नैना कुमारी क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल की।सुई धागा रेस में सुजाता उपाध्याय ,काजल उपाध्याय व जानकी कुमारी ने पहला ,दूसरा व तीसरा स्थान पा कर सफलता हासिल की।कार्यक्रम का संचालन करते युवक दिनेश सिंह ने कहा कि विकास मंच माधोपुर का उद्देश्य गांव जवार के शैक्षणिक व सामाजिक विकास करना है।पुरस्कार वितरण करते मुखिया सावित्री देवी, वरिष्ठ शिक्षक श्याम बहादूर यादव, नवल किशोर सिंह ,शोभा दिनेश सिंह ने कहा कि गांव की प्रतिभा को प्रकाश में लाने के लिए इस तरह के आयोजन की जरूरत है।मौके पर पूर्वांचल भोजपुरी समाज के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर राय, कामता राय, सुमित कुमार गिलू,बिट्टू राय,शिक्षक शीतल राय, सुलेखा देवी, प्रधानाचार्य प्रदीप राम, अमरनाथ राय, आरेश कुमार,अभिषेक कुमार प्रिंस, यशवंत राय, हेमंत, चंदन,कुंदन कुमार राय ,राजू राय,अरेश राय,रोहित राय,राहुल राय,प्रिंस राय,बेकुठ राय,पहलाद यादव आदि सैकड़ोंं की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क