पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय परिसर में कृषि जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड स्तरीय रवि महोत्सव सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम एवं बीएओ अभय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उपस्थित विशेषज्ञो द्वारा किसानो को अनिवार्य रूप से समय- समय पर मीट्टी जाँच कराने एवं खेतो की उर्वरा शक्ति बनाए रखने के लिये जैविक खेती करने पर बल दिया गया। वही जीरो टिलेज पद्धति अपनाकर कम लागत में अच्छी उपज प्राप्त करने के गुड़ सिखाये गये। प्रशिक्षण के दौरान किसानो को सरकार प्रायोजित योजनाओं सहित रवि फसलो की बुआई के लिये उन्नत बीज के सम्बन्ध में बिस्तृत जानकारी दी गई। बीएओ अभय कुमार ने रवि फसलो में लगने वाले रोग से बचाव के लिये बुआई से पूर्व बीज उपचार करने के महत्व पर प्रकाश डाला। वही खेत की तैयारी, बीज बुआई, पटवन और संतुलित मात्रा में उर्वरक के प्रयोग को लेकर किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई गई। मौके पर संबंधित कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।
फोटो(महोत्सव के दौरान उपस्थित किसान एवं जानकारी देते विशेषज्ञ)।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण