राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। थाना क्षेत्र के मीठेपुर में प्रेम प्रसंग में एक युवक हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया। परिजनों द्वारा इस मामले में दो लोगों को आरोपित करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा। थाना में दिए आवेदन के अनुसार मृतक के पिता तारकेश्वर महतो ने कहा कि मेरा पुत्र नागेन्द्र कुमार महतो मंगलवार को रात 10:00 बजे घर में खाना खाकर सो गया। सुबह जब हम लोग जागे तो मेरा पुत्र घर पर नही था। खोजबीन में खेत बगल के अवस्थित नदी में पानी में शव पड़ा हुआ है। उसे देखकर मैं पहचान लिया कि मेरा पुत्र नरेंद्र कुमार महतो है। जिसके शरीर व गर्दन में खरोच तथा देखा तथा नाक कान से खून बह रहा था। जिसे मैंने ग्रामीणों के सहयोग से अपने घर पर लाया। मेरे पुत्र भेल्दी थाना क्षेत्र के रायपुरा निवासी नीरज शर्मा और गोविंदा शर्मा ने गला दबाकर हत्या कर नदी में फेंक दिया। मेरा पुत्र नागेंद्र कुमार महतो रायपुरा निवासी अनूप शर्मा की पुत्री से प्रेम करता था। जिसके कारण अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या की गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा