पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के पंचायत राज गंगौली के पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में बिहार सरकार की योजना सबकी योजना सबका विकास के तहत मुखिया ज्ञान्ति देवी की अध्यक्षता में आम सभा की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से पंचायत सचिव, मुखिया प्रतिनिधि परमात्मा मांझी के साथ-साथ पंचायत के वार्ड सदस्यों में शशी कुमार ,उमेश सिंह, पप्पू पाण्डेय एवं आम जनता उपस्थित रहे। मुखिया प्रतिनिधि परमात्मा मांझी ने बताया कि प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग के पत्रांक-9380 के द्वारा सबकी योजना सबकी विकास के तहत आगामी वित्तीय वर्ष 2023-2024 में पंचायत के गांवों में विकास योजना को लेकर जीपी डीपी तैयार किए जाने एवं ई-ग्राम स्वराज योजना पोर्टल पर डाटा अपडेट किए जाने को लेकर यह आम सभा बैठक आयोजित की गई ।इस योजना के तहत वार्ड सदस्यों और ग्रामीणों की ओर से चयनित योजनाओं पर चर्चा कर उस पर कार्य करना हैं।जिससे पंचायत के गांवों का समुचित विकास हो सके। मौके पर मुखिया ज्ञान्ति देवी ने बताया कि पंचायत के हर गांवों में सरकार की योजनाओं को समुचित ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर आम सभा आयोजित किया गया जिसमें सभी से सहमति लेकर अलग-अलग गांवों में योजनाओं का चयन किया गया जिस पर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी