राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। सरकार द्वारा बुधवार को पंचायतों में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के जांच के लिए गठित टीम द्वारा प्रखंड के महम्मदपुर एवं बसहिया पंचायतो का जांच किया गया। महम्मदपुर पंचायत में तरैया सीओ अंकु गुप्ता द्वारा स्कूल, आगनबाड़ी, पीडीएस एवं पैक्स में धान खरीद की अद्यतन स्थिति के अलावे कई अन्य योजनाओं की जांच किया गया। सुबह के करीब दस बजे सीओ महम्मदपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महम्मदपुर पहुची एवं विद्यालय का जांच शुरु कर दी। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर की साफ सफाई वर्ग कक्ष की स्थिति शौचालय एवं पीने की पानी की ब्यवस्था के साथ साथ छात्रो एवं शिक्षको की उपस्थिति का सत्यापन किया। निरीक्षण के क्रम में सीओ विद्यालय वर्ग कक्ष में शिक्षक की भूमिका में पहुचकर करीब आधे घंटे तक बच्चों क्लास लिया एवं शिक्षा के गुणवत्ता के स्तर का हाल जाना। इसके बाद पंचायत सरकार भवन आगनबाड़ी केंद्र जनवितरण प्रणाली की दूकान नल जल योजना सहित पंचायत में संचालित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का जांच किया। अपर अनुमंडल पदाधिकारी नलीन प्रताप राणा द्वारा बसहिया पंचायत में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जांच किया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी