पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर दुमदुमा के प्रांगण में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुरुआत भव्य कलशयात्रा से शुरू हुई। आचार्य पंडित राघव पाण्डेय और पंडित उपेन्द्र तिवारी, चुनमुन बाबा ने यजमान सुशील सिंह धर्मपत्नी वीणा देवी ने विधिवत मंदिर परिसर से पूजा अर्चना कर सैकड़ों पीला वस्त्र धारण किए महिलाओं को कलश देकर कलशयात्रा निकाली गई जो दुमदुमा शिव मंदिर के प्रांगण से शुरू हुई और विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए देवरिया उज्जैन टोला गांव घोघाड़ी नदी घाट पहुंच पूजा-अर्चना कर कलश में जलबोझी कर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची। शोभा यात्रा में घोड़ा, बैंड-बाजे, नवरंगी पताका आदि को शामिल किया गया। इस दौरान भक्तिमय माहौल के बीच निकली कलश शोभा यात्रा में लाल पीले परिधान से सुशोभित कन्या व भक्तों ने भगवती मां काली, मां दुर्गा एवं भोले शंकर के जयकारे लगाते रहे। मंदिर परिसर पहुंच विधिवत पूजा अर्चना कर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुरुआत की गयी। दो दिवसीय अखंड अष्टयाम के आयोजन होने से इलाक़े का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। मौके पर बीडीसी प्रतिनिधि चुनमुन बाबा, वार्ड सदस्य राजकिशोर सिंह,सुनील सिंह, राजीव तिवारी,पवन बिहारी सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण