पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर दुमदुमा के प्रांगण में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुरुआत भव्य कलशयात्रा से शुरू हुई। आचार्य पंडित राघव पाण्डेय और पंडित उपेन्द्र तिवारी, चुनमुन बाबा ने यजमान सुशील सिंह धर्मपत्नी वीणा देवी ने विधिवत मंदिर परिसर से पूजा अर्चना कर सैकड़ों पीला वस्त्र धारण किए महिलाओं को कलश देकर कलशयात्रा निकाली गई जो दुमदुमा शिव मंदिर के प्रांगण से शुरू हुई और विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए देवरिया उज्जैन टोला गांव घोघाड़ी नदी घाट पहुंच पूजा-अर्चना कर कलश में जलबोझी कर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची। शोभा यात्रा में घोड़ा, बैंड-बाजे, नवरंगी पताका आदि को शामिल किया गया। इस दौरान भक्तिमय माहौल के बीच निकली कलश शोभा यात्रा में लाल पीले परिधान से सुशोभित कन्या व भक्तों ने भगवती मां काली, मां दुर्गा एवं भोले शंकर के जयकारे लगाते रहे। मंदिर परिसर पहुंच विधिवत पूजा अर्चना कर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुरुआत की गयी। दो दिवसीय अखंड अष्टयाम के आयोजन होने से इलाक़े का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। मौके पर बीडीसी प्रतिनिधि चुनमुन बाबा, वार्ड सदस्य राजकिशोर सिंह,सुनील सिंह, राजीव तिवारी,पवन बिहारी सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा