- चौपाल में ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाओ की दी गई जानकारी, साथ ही ऋण में भी भारी छूट की बात बताई गई
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। उतर बिहार ग्रामीण बैंक कमता बाजार शाखा परिसर में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें कई अन्य ग्रामीण बैंकों के भी कर्मचारी उपस्थित रहे।जहाँ ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाओं और उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा पुराने ऋण खातों में फिलवक्त काफी छूट दिए जाने की भी बात बताई गई। इस दौरान 11 ऋणियों को भारी छूट के साथ ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र क्षेत्रीय प्रबंधक राजन कुमार गुप्ता एवं जीविका अधिकारी अजीत कुमार राय द्वारा प्रदान किया गया। चौपाल को शाखा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार मिश्रा, अमित कुमार राय, कार्यालय सहायक आशीष कुमार ओझा, धीरज कुमार शर्मा, अरुणेंद्र सिंह, रितेश रंजन आदि ने संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन सहायक शाखा प्रबंधक अतुल कुमार ने किया। रात्रि चौपाल के सफल आयोजन में बीसी ओमप्रकाश पांडे ऋषभ ओझा, विनोद कुमार यादव, अनुज कुमार मिश्रा, कार्यालय अनुसेवक राजेश कुमार सिंह आदि सक्रियता से जुटे रहे। मौके पर काफी संख्या में बैंक ग्राहकों के साथ- साथ दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
फोटो(रात्रि चौपाल में उपस्थित बैंक कर्मचारी और ग्राहक)।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि