पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। उतर बिहार ग्रामीण बैंक ने ग्रामीण क्षेत्र में अपने खाताधारकों की संख्या को बढ़ाने और सुविधाओं के लिए चलो गांव की ओर अभियान शुरू किया है। इसके तहत रात्रि चौपाल का आयोजन मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में कर ग्रामीणों की बात सुनने का कार्य शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत गुरुवार की रात रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय छपरा शशांक कृष्णा,शाखा प्रबंधक राजापट्टी राजीव कुमार, बहादुरपुर उपेन्द्र कुमार चौधरी, बंसोही आनंद कुमार मौजूद रहे। हाल ही में उतर बिहार ग्रामीण बैक ने अपने विभिन्न वर्ग के ग्राहकों के लिए कई अलग-अलग योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं के तहत ग्रामीणों को जोड़ने की योजना भी है। इसके लिए चलो गांव की ओर अभियान शुरू किया गया है ताकि जनसंपर्क के जरिए चौपाल में बैठक कर ग्रामीणों को आज के बैंकिंग परिदृश्य की जानकारी दी जा सके। इसके तहत प्रत्येक शाखा द्वारा गांवों में जाकर चौपाल में बैठक का आयोजन करने के लिए भी कहा गया है। इसमें ग्रामीणों को किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि स्वर्ण ऋण, स्वयं सहायता समूह एवं अन्य योजनाओं से संबंधित ऋण, ऋण वसूली, सरकारी जमा योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, बैंक की बीमा योजनाओं और अन्य उत्पादों की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही उन्हें साइबर सुरक्षा की जानकारी भी दी जा रही है। मौके पर पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि चुनमुन बाबा, वार्ड सदस्य मुकेश ओझा, शशी भूषण तिवारी,प्रिस बाबा, बैक मित्र प्रकाश रंजन उर्फ बिट्टू बाबा, सुनील राय,मणीकात कुंवर, दिलीप कुमार, अनिल सिंह,निरंजन सिंह समेत दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा