राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। स्नातक पार्ट वन परीक्षा के तीसरे दिन भी विवि प्रशासन का नकलची परीक्षार्थियों के खिलाफ सख्त रवैया जारी रहा। तीसरे दिन भी सारण प्रमंडल स्थित विभिन्न केन्द्रों से नकल करने के आरोप में कुल 26 परीक्षार्थियों के पकड़े जाने की सूचना है। जेपीविवि के पीआरओ सह फ्लाइंग स्कॉयड के सदस्य प्रो.हरिश्चंद्र ने छपरा,सीवान एवं गोपालगंज के विभिन्न केन्द्रों से शुक्रवार को कुल 26 परीक्षार्थियों के निष्कासन की बात कही है। सूत्रों की माने तो शुक्रवार को छपरा स्थित केन्द्रों से जहां मात्र 2 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। वहीं दो दर्जन नकलची परीक्षर्थी सीवान एवं गोपालगंज के विभिन्न केन्द्रों से पकड़े गए। सभी नकलची परीक्षार्थियों को शेष परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है। बताते चलें की अभी मात्र तीन दिनों की परीक्षा में ही करीब 69 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में परीक्षा निष्कासित हो चुके हैं।उधर परीक्षा को कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर संबंधित केन्द्र सीएस व वीक्षक तो सख्ती बरत ही रहे हैं। इसके साथ ही विवि द्वारा गठित फ्लाइंग स्कॉयड के निरीक्षण से भी नकल के भरोसे परीक्षा पास करने का ख्वाब लिए परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के हड़कंप है। शुक्रवार को सारण जिले के लिए फ्लाइंग स्कॉयड के सदस्य प्रो.हरिश्चंद एवं प्रो.उदय अरविंद द्वारा शहर के राजेन्द्र कॉलेज ,रामजयपाल कॉलेज तथा जगलाल चौधरी कॉलेज का निरीक्षण किया गया। जबकि सीवान एवं गोपालगंज के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण क्रमश: डाॅ. रीता एवं प्रो.रामनाथ प्रसाद द्वारा किया गया। शुक्रवार को स्नातक पार्ट वन परीक्षा-2020 में क्रमश: ग्रुप ई एवं ग्रुप एफ में शामिल परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। फर्स्ट सिटिंग में सुबह 9:30 से 12:30 तक ग्रुप ई अंर्तगत केमिस्ट्री, इकनॉमिक्स, रूरल इकनॉमिक्स, एवं होम साइंस के फर्स्ट पेपर तथा सेकेंड सिटिंग में ग्रुप एफ अंर्तगत दोपहर 1:30 से 4:30 तक फिजिक्स, बॉटनी एवं इंगलिश के फर्स्ट पेपर के परीक्षा आयोजित किया गया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण