पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के परिसर में रविवार को कृषि जागरूकता अभियान के अंतगर्त रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कायर्क्रम का उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार ,भाजपा किसान मोर्चा मंत्री रविरंजन सिंह मंटू और सरपंच सुबोध तिवारी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को महोगनी का पौधा भेट किया गया। प्रशिक्षण कायर्क्रम में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को समय-समय पर मिट्टी की जांच कराने एवं खेतो की उवर्रा शक्ति बढ़ाने के लिए जैविक विधि से खेती करने की जानकारी दी। विशेषज्ञों ने किसानों को जीरो टिलेज विधि से कम लागत में अच्छी ऊपज के गुड़ सिखाये। वही कृषि समन्वयक राम कुमार सिंह ने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रबी फसलों की बुआयीं के लिए उन्नत किस्म के बीजों का प्रयोग करें। उन्होंने फसलों में लगनेवाले रोगों एवं उससे बचाव के बारे में भी विस्तार से समझाया।वही किसानों को रबी फसल बीज वितरण की जानकारी दी गई। इस मौके पर कृषि समन्वयक मुकेश कुमार ओझा,अशोक सिंह,कृषि सलाहकार अजीत कुमार, अनिल ठाकुर, संतोष कुमार,विनय कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक सोहन कुमार,आशिष रंजन,रवि कुमार सहित दजर्नों किसान उपस्थित रहें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा