राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। महर्षि श्रीधर बाबा एजुकेशनल ट्रस्ट सराय बक्स , गड़खा द्वारा हरिहरनाथ क्षेत्र सोनपुर में योगी बाबा के स्थान पर आयोजित भंडारे की पूर्णाहुति पर कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें संत श्रीधर दास जी महाराज ने दो दर्जन गरीब असहाय और जरूरतमन्द लोगों के बीच कंबल वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से भण्डारे और कम्बल वितरण के कायर्क्रम आयोजित की जाती हैं। श्रीधर बाबा ने कहाकि गरीब और असहाय लोगों की मदद करना ही ईश्वर की पूजा करना हैं। भगवान ने अगर आपको सामर्थवान बनाया हैं तो जरूरत मदो की सहयोग जरूर कीजिए। भूखों को भोजन और गरीब को वस्त्र देना ही भक्ति हैं।बता दें कि संस्था द्वारा योगी बाबा के स्थान और काली घाट पर भण्डारे की आयोजन की गई थी।मुरारी स्वामी,मेघनाथ प्रसाद, कामेश्वर जयसवाल उर्फ निराश तथा संतोष जयसवाल ने सक्रिय भूमिका निभाई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा