मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा/छपरा (सारण)। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के पर्यटन विभाग के मुख जनसंपर्क मंच पर आज संध्या कार्यक्रम में दर्शकों की भीर उमर पड़ी थी। रविवार की रात इस मंच पर बिहार के प्रसिद्ध लोक गायक एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी महेश स्वर्णकार ने अपनी प्रस्तुति दी। उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इनके कार्यक्रम को देखने के लिए दर्शकों की अपार भीड़ हो गई थी। उन्होंने उन्होंने समाज के अंदर पनप रहे कुरीतियों के खिलाफ अपने गायन के माध्यम से आवाज उठाई। उनके इस गाय से लोग मंत्रमुग्ध हो गए और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका सम्मान किया। उनके इस गायन की मंच पर उपस्थित अन्य मंडलियों के द्वारा भी सराहा गया। सारण जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें प्रतीक चिन्ह के रूप में सोनपुर मेले का प्रतीक चिन्ह के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दर्शकों ने उनकी इस प्रस्तुति की भरपूर सराहना की। सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा उन्हें सम्मान स्वरूप कला संस्कृति मंत्रालय की ओर से चेक देकर सम्मानित किया गया। मालूम हो कि पूर्व में भी महेश स्वर्णकार के द्वारा बिहार के विभिन्न मंचों पर चाहे वह नाटक के क्षेत्र हो या गायन का क्षेत्र हो एक कलाकार के रूप में सम्मानित हो चुके हैं। उन्हें बिहार गौरव एवं कला श्री सम्मान पाने का भी अवसर प्राप्त हो चुका है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा