पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। चिकित्सा विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में मशरक प्रखंड क्षेत्र में योग्य दंपति संपर्क पखवाड़ा और फैमिली प्लानिंग पखवाड़ा को लेकर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीएचएम अमीत कुमार,बीसीएम लव कुश कुमार समेत दर्जनों आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। मौके पर बीसीएम लव कुश कुमार ने बताया कि योग्य दंपति सम्पर्क पखवाड़ा जो चल रहा है और 20 नवम्बर तक चलेगा और 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलने वाले फैमिली प्लानिंग पखवाड़ा की सफलता पर चर्चा की गई।इस दौरान मशरक के समस्त गांव में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा व आंगनबाडी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में जन जागृति के लिए घर-घर जाएंगी। इसमें प्रखंड स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर योग्य दंपतियों को जागरुक कर, उन्हें सीमित परिवार रखने के लाभ बताए जाएंगे। इसके साथ-साथ विवाह की सही आयु 18 व 21 वर्ष, विवाह के बाद कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा, पहले व दूसरे बच्चे में कम से कम 3 साल का अंतर की जानकारी दी जाएगी। परिवार नियोजन के स्थाई साधन महिला एवं पुरूष नसबंदी के लिये प्रेरित करेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा