राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे का मंडल चिकित्सालय रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत है तथा उनके स्वास्थ्य की कुशलता हेतु सदैव प्रयासरत है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिक्क्षक डा० आर जे चौधुरी के निर्देशन में मंडल चिकित्सालय की टीम द्वारा आज 17 नवम्बर 2022 गुरुवार को वाराणसी सिटी- औड़िहार रेल खण्ड पर स्थित कादीपुर रेलवे स्टेशन पर लाइन कर्मचारियों हेतु स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया। इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में मंडल चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डा. आशीष कुमार गुप्ता, पैरामेडिकल टीम में पवन नाथ यादव द्वारा कादीपुर रेलवे स्टेशन पर कुल 14 लाइन कर्मचारियों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ई. सी. जी. तथा कद और वजन मापा गया, जिसमें 02 कर्मचारियों को हाई बी. पी./ हाइपर टेंशन रोगग्रस्त होने का पता चला मंडल के चिकित्सकों द्वारा रोगग्रस्त कर्मचारियों को समुचित उपचार हेतु गहन परामर्श एवं आवश्यक दवाएं दिया गया।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी