मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा/छपरा(सारण)। हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में बुधवार को सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर के सुरों का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। मैथिली ठाकुर ने सुरमयी भजनों, गीतों के साथ सूफी संगीत के मिश्रण का ऐसा रंग जमाया कि श्रोता झूम उठे। हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में पर्यटन विभाग के मुख्य सांस्कृक मंच जैसे ही मैथिली ठाकुर पहुंचीं लोगों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया। वे सारी चिन्ताएं छोड़कर संगीत की सुरमयी धारा में मैथिली ठाकुर के साथ हो गए। मैथली ठाकुर ने कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्गास्तुति जय जय हे महिषा सुर मर्दनी…से की। इसके बाद सूफियाना, गीत, गजल, कव्वाली और भोजपुरी की अद्भुत प्रस्तुति दी। मैथिली ने दमा दम मस्त कलन्दर… और छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाईके…लोकप्रिय सूफियाना गीत की प्रस्तुति कर पूरे वातावरण को रूहानियत से भर दिया। वहीं गजल तुम्हे दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, मोहब्बत की राहों में आकर देखो.., वो जो आंखों से एक पल न ओझल हुए, लापता हो गए देखते देखते… प्रस्तुत कर प्रेम का रंग भरा। भजन डिम डिम डमरू बजावेला हमार जोगिया हो हमार जोगिया.. और का लेके शिव के मनाइब हो , शिव मानत नहीं.. की भक्तिमय प्रस्तुति दी। इस दौरान तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे, सुबह पहली गाड़ी से घर को लौट जाओगे…, और तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे, सुबह पहली गाड़ी से घर को लौट जाओगे.. की प्रस्तुति से श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया।
प्रस्तुति में भाइयों ने दिया साथ:
मैथिली के छोटे भाई अयाची ने भी मैथिली के साथ जो सुर में सुर लगाई तो उसने सभी को मुग्ध कर दिया। इतनी छोटी सी उम्र में उसके सुरों पर पर नियंत्रण सभी चकित थे। अयाची के बड़े भाई ऋषभ के तबले की थाप मैथिली के सुरों की जुगलबंदी ने आनंदमय बना दिया। भाइयों ने अपने स्वर और ताल की संगति से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। गुलाबी ठंड के बीच देर शाम तक श्रोता एक से बढ़कर एक प्रस्तुति का आनंद उठाते रहे। इस मौके पर ए डी एम डॉ गगन सोनपुर एस डी ओ सुधीर कुमार डीसीएलआर अनिल कुमार एनडीसी सोनपुर वीडियो डॉक्टर सुदर्शन आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा