संजय कुमार पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। बिहार सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल बच्चों के लिए जारी किए गए बैगलेस सुरक्षित शनिवार का असर हुआ बेअसर। प्रखंड के अमूमन सभी स्कूलों में बैगलेस सुरक्षित शनिवार डे का दूसरे सप्ताह भी पालन नहीं हुआ। मालूम हो कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा देश के प्रथम शिक्षामंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की 11 नवम्बर 2022 को जयंती के अवसर पर विद्यालय में छात्रों का बैगलेस सुरक्षित शनिवार की घोषणा की गई थी। इस संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा सभी जिला में एक लेटर जारी भी किया है। लेकिन आज तक जिला शिक्षा विभाग से इसकी लेटर जारी नहीं किया। वहीं प्रखंड के पदाधिकारी भी विद्यालयों में इसका लेटर नहीं देने के कारण इसका असर बेअसर दिखा रहा है। अमूमन दूसरे सप्ताह भी सभी विद्यालयों में नो बैग डे का नियम प्रभावी नहीज हो सका। सरकार व शिक्षा विभाग शिक्षा व्यवस्था प्रणाली को बेहतर व रोचक बनाने के लिए सरकारी विद्यालयों में नो बैग डे का प्लान बनाया है। जिसके प्रयास से नो बैग डे की मदद से सप्ताह में एक दिन बस्ता का बोझ कम कर बच्चों को व्यवहारिक जानकारी देने की कोशिश की है। जहा इस पहल की मदद से बच्चों में खेलकूद, निबंध, मद्यनिषेद समेत अन्य बातों की जानकारी बच्चों को देनी है। हालांकि कुछ विद्यालयों में नो बैग डे के दिन बच्चों को विद्यालय में शिक्षकों द्वारा निबंध, शराब के विरुद जागरूकता आदि का मौखिक जानकारी मुहैया कराई गई है। इस संबंध में शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आज तक जिला अथवा प्रखंड स्तर से इस संबंध में कोई पत्र या आदेश जारी नही हुआ है। जिसके कारण शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है और इसी असमंजस के कारण बहुत सारे विद्यालयो में बैगलेस सुरक्षित शनिवार डे का पालन नही किया गया। वही बीईओ ने इस संदर्भ में पूछे जाने पर बताया कि उक्त प्रपत्र की जानकारी समाचार पत्रों व वाट्सअप के माध्यम से विद्यालयो को अवगत करा दिया गया है। फिलहाल इस संबंध में पुनः एक पत्र जारी कर सभी विद्यालयों व प्रधानध्यापको को अवगत करा दिया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा