राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/मांझी (सारण)। शनिवार की संध्या धानाडीह गांव स्थित काली माता मंदिर के निकट जिले के रसूलपुर व मांझी थाना इलाके की सीमा पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक हार्डवेयर व्यवसाई को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल व्यवसाय की शिनाख्त मांझी थाना क्षेत्र के सिंगही मठिया गांव निवासी व रसूलपुर बाजार के हार्डवेयर व्यवसायी बिपिन कुमार शर्मा के रूप में की गई है। एक्मा सीएचसी में उपचार के दौरान बताया गया है कि गोली उनके दाहिने तरफ गर्दन में लगकर पार कर गयी है। बताया गया है कि वारदात के बाद आसपास के लोगों ने घायल हार्डवेयर व्यवसाई को उपचार हेतु तत्काल एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बिपिन कुमार शर्मा को बेहतर चिकित्सक के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि प्रत्येक दिन तरह शनिवार को बिपिन कुमार शर्मा और अपने गांव के व्यवसायी मित्र अनूप कुमार शर्मा के बाइक से दूकान बंद कर शाम में घर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने बिपिन कुमार शर्मा की हत्या करने की नियत से दाहिने तरफ गर्दन में गोली मारकर मांझी थाना क्षेत्र के बिगहा गांव की ओर फरार हो गये। वहीं सूचना मिलने पर रसूलपुर थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही तेज कर दी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी