नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित डोमन छपरा यदुवंशी नगर गांव के मनरेगा भवन परिसर में शुक्रवार को रेजांगला युद्ध मे वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों के याद में रेजांगला शौर्य दिवस मनाया गया।,कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया।सर्व प्रथम आए अतिथियो ने 114 अहिराल शहीद सैनिकों की याद में दीप जलाया,उनके स्मृति में पुष्प अर्पण श्रधांजलि अर्पित की गई।सम्बोधित करते हुए राजद के महासचिव बिजय कुमार विद्यार्थी ने कहा कि भारतीय फौजियों ने लिखी थी रेजांगला की शौर्यगाथा।गोला बारूद खत्म होने के बाद भी बूट से मारकर हजारों सैनिकों को देश की सीमा से भगाया था।पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने कहा कि रेजांगला युद्ध 18 नवम्बर 1962 के वक्त दिवाली के दिन था।अहिरान के 114 सैनिकों ने चीन के साथ मुकाबला करके सबसे ऊंची चोटी पर शहादत की अमर गाथा लिखा।सरपँच महेश राय समाज सेवी पंकज कुमार यादव ने कहा कि 114 अहिरान शहीदों ने चीन के लगभग 13 सौ सैनिकों को मार भगाया था,यह बीरता है हमारे देश के जवानों का जिनकी बदौलत हम देशवासी अपने घरों में सुरक्षित है।इस मौके पर सरपँच रणधीर कुमार, शिक्षक मुकेश यादव,लाल बाबू राय, जगलाल राय, नीरज शर्मा,दशरथ राय,संजय राय समेत दो दर्जन से अधिक युवा किसान शिक्षाविद उपस्थित हुए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी