मृतुंजय तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर शनिवार की सुबह बालू से लदी एक अनियंत्रित ट्रक ने एक पिकअप वैन में जोरदार टक्कर मारने से चालक समेत दो लोग जख्मी हो गए।घायलों में हाजीपुर सदर थाने के अकिलाबाद गांव के गुलाम रसूल व चालक नयागांव थाने गोपालपुर गांव का शामिल है।दोनों घायलों का इलाज नीजि क्लिनिक में किया गया। मिली जानकारी के अनुसार छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर सरायबक्स के समीप छपरा शहर से बारात का सामान लादकर पिकअप वैन एनएच के रास्ते हाजीपुर के अकिलाबाद गांव जा रही थी।सुबह के चार बजे जैसे ही पिकअप वैन सरायबक्स के समीप पहुंची कि बालू से लदी ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर के बाद जोरदार आवाज को सुन आस-पास के लोग दौड़े और पलटी हुई पिकअप वैन से चालक समेत दो लोगों को निकालने में कामयाब हुए।टक्कर के बाद पिकअप वैन पर लदे सामान क्षतिग्रस्त हो गए।घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा