राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक में हथियार के साथ अपराध करने के उद्देश्य से पहुंचें बाइक सवार तीन अपराधियों को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जॉच के क्रम में पकड़ाये हुए व्यक्तियों की पहचान प्रितम कुमार, पिता स्व० उपेन्द्र राय, सा० जहरी पकड़ी, थाना अमनौर,रामबाबू कुमार, पिता होतीलाल राय, सा० कुचाव, थाना गरखा, विवेक कुमार, पिता स्व० सुदर्शन राय, सा० जहरी पकड़ी थाना अमनौर के रूप में की गई वही गिरफ्तार के पास से 2 देशी कट्टा, 5 कारतूस,1 मोबाईल और चोरी के एक अपाची बाइक को बरामद कर इन्हें गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में मशरक थाना में कांड संख्या 536/ 22 दर्ज कर गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त रामबाबू कुमार का अब तक ज्ञात आपराधिक इतिहास:-
- गरखा थाना कांड सं0-791 / 21, दिनांक- 22.11.21, धारा-395 भा0द0वि0
- गरखा थाना कांड सं0-153 / 22, दिनांक-14.03.22, धारा-395 भा0द0वि0
- गरखा थाना कांड सं0-730 / 21, दिनांक- 22.10.21, धारा-392 भा0द0वि0
गिरफ्तार अभियुक्त प्रितम कुमार का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहासः-
- बनियापुर थाना कांड सं0-399 / 21, धारा-399 / 402/412 / 414 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा