पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के सिसई गांव में ग्वासकर सिंह के दलान के आंगे लगे 16 केवीए का ट्रांसफार्मर चोरी होने की प्राथमिकी सोमवार को थाना में कनीय विधुत आपूर्ति अभियंता अभिषेक कुमार ने दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सिसई गांव में ग्वासकर सिंह के दालान के आगे लगा 16 केवीए का ट्रांसफार्मर चोरी जैसे ही उन्हें चोरी सबंधी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और गांव वासियों से पूछताछ की पर चोरों संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली। चोरी की घटना से 10 उपभोक्ताओं की विधुत आपूर्ति ठप्प हो गई जिसमें विभाग को 29498 रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दे दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
More Stories
पुष्पा कुमारी बनी युवा जदयू के प्रदेश महासचिव, बधाईयों का लगा ताता
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक