अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के किशनपुर पंचायत के जुड़न छपरा कर्बुल्लाह से दीनदयाल पांडेय के घर तक बनने वाली 1.77 0 किलोमीटर लंबी पक्की सड़क का शिलान्यास महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया।उन्होंने मौके पर कहा कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के हर गांव की सड़कें गलियां बेहतरीन बनेंगी।अब गांव के लोग अच्छी सड़कों से आवागमन करेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार गांवों के विकास के प्रति कृत संकल्प है।शिलान्यास स्थल पर संत दामोदर दास, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य उमेश तिवारी, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि छोटेलाल सुमन, बच्चा सिंह ,अरुण कुमार सिंह, मदन पंडित, बंटी सिंह, कांतु ठाकुर, दीपू चतुर्वेदी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा