राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी के जयप्रभा सेतु पर स्थित चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की पुलिस टीम ने रविवार को विशेष अभियान चलाकर दो दर्जन शराबियों को किया गिरफ्तार। सेतु पर बने चेकपोस्ट पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बताया कि सभी शराबी उत्तर प्रदेश के बलिया से शराब पीकर माँझी के रास्ते अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उत्पाद पुलिस चेक पोस्ट पर पहले से मौजूद पुलिस कर्मियों ने पकड़े गए शराबियों की ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच कर अल्कोहल की पुष्टि करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मौके पर मौजूद बैजू कुमार ने बताया कि शराब का सेवन करने वाले लोगों की पहले जांच की जाती है तथा अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जाती है। बाद में पकड़े गए शराबियों को विशेष न्यायालय में पेश किया जाता है। उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा अनवरत चलाये जा रहे इस अभियान से शराबियों में हड़कम्प वयाप्त है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी