राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। बीती रात चोरों ने मांझी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय का ताला काटकर कार्यालय में रखे डेक्सटॉप सीपीयू प्रिंटर मोनिटर कीबोर्ड तथा महत्वपूर्ण कागजात आदि लगभग दो लाख से अधिक का सामान चोरों ने चुरा ली। चोरी की घटना के बाद से उक्त कार्यालय का कलेक्ट डाटा गायब हो गया। घटना की जानकारी अगले दिन तब हुई जब कार्यलय के कर्मी सरिता कुमारी अभिषेक कुमार राय सचिन कुमार व रूमा कुमारी ऑफिस पहुचे तो देखा कि मेन दरवाजा का ताला काटा हुआ है और अंदर रखे सब सामान गायब है। कर्मियों ने घटना की लिखित सूचना विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर चोरी की घटना की जानकारी ली एवं मामले की तफ्तीश में जुट गई। इस संबंध में सीडीपीओ कुमारी देवमणि ने माँझी थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा