राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। बीती रात चोरों ने मांझी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय का ताला काटकर कार्यालय में रखे डेक्सटॉप सीपीयू प्रिंटर मोनिटर कीबोर्ड तथा महत्वपूर्ण कागजात आदि लगभग दो लाख से अधिक का सामान चोरों ने चुरा ली। चोरी की घटना के बाद से उक्त कार्यालय का कलेक्ट डाटा गायब हो गया। घटना की जानकारी अगले दिन तब हुई जब कार्यलय के कर्मी सरिता कुमारी अभिषेक कुमार राय सचिन कुमार व रूमा कुमारी ऑफिस पहुचे तो देखा कि मेन दरवाजा का ताला काटा हुआ है और अंदर रखे सब सामान गायब है। कर्मियों ने घटना की लिखित सूचना विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर चोरी की घटना की जानकारी ली एवं मामले की तफ्तीश में जुट गई। इस संबंध में सीडीपीओ कुमारी देवमणि ने माँझी थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी