- आक्रोशित लोगों ने सड़क को किया घंटो जाम
राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के एनएच 531 पर स्थित सोनिया पेट्रालपम्प के समीप बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूली जा रही एक छात्रा की कुचलकर घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी एक सहेली गंभीररूप से जख्मी हो गयी। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम किये जाने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। लोगों ने बताया कि दो छात्रा साइकिल से अपने घर से संवेदना प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में पढ़ने जा रही थी। तभी घर से पांच सौ की दूरी पर 22 चक्का ट्रक के चपेट में आने से दुर्घटना की शिकार हो गई। मृत छात्रा दाउदपुर थाना क्षेत्र के सोनिया गांव निवासी राजबली महतो की 19 वर्षीय पुत्री अनामिया कुमारी उर्फ पुतुल कुमारी बताई जाती है जबकि घायल उसकी सहेली इसी गांव के स्तरत्न साह की पुत्री पूजा कुमारी बताई जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनामिका उर्फ पुतुल साइकल से सहेली के साथ स्कूल जा रही थी तभी छपरा से तेज गति से आ रही बेकाबू डम्फर 22 चक्का ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ने वाहन लेकर दाउदपुर थाना में लगाकर पुलिस के समक्ष स्लेंडर कर दिया। वही घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर बॉस बल्ली लगाकर करीब तीन घण्टे तक जाम कर दिया। स्थानीय थाना पुलिस ने घटना की सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को दिया। सूचना मिलते ही डीएसपी एमपी सिंह, इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, सीओ धनंजय कुमार ने पहुंच कर लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और परिचालन को शुरू कराया। वहीं बीडीओ ने तत्काल पारिवारिक लाभ के तहत सरकारी प्रवधान के अन्तर्ग बिस हजार का चेक पीड़ित परिजन को दिया। वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृत छात्रा तीन भाई बहन के बीच एकलौती बहन थी। वह इंटर अंतिम वर्ष में पढ़ाई करती थी। पिता राजबली महतो गांव पर रहकर मेहनत मजदूरी करते है। वही ट्रक को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया की जा रही है। गिरफ्तार चालक यूपी के देवरिया जिला के राधेशयम यादव बताया जाता है। मौके पर दाउदपुर थाना के दरोगा निरंजन कुमार, मांझी, रसूलपुर, कोपा, एकमा के थाना प्रभारी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि धुरपदेव गुप्ता, मुखिया अभिषेक कुमार सिंह, मनीष सिंह, गजेंद्र सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
इस घटना के बाद मृतक के माता चिंता देवी, पिता राजबली महतो, भाई पिंटू, टिंकू का रो रोकर बुरा हाल है। मालूम हो कि राजबली महतो का दो पुत्र व एक लाडली पुत्री अनामिका थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा