राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा प्रखंड के चनचौरा पंचायत के माधोपुर गांव में रसूलपुर पुलिस ने बांसफोर परिवार के बच्चों के बीच शैक्षणिक सामग्री वितरण किया। महादलित बांसफोर समुदाय के बच्चों के बीच शैक्षणिक सामग्री वितरण करते हुए थानाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी व अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में व्याप्त कुर्तियों और अंधविश्वास को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से समाज और राष्ट्र का सर्वांगीण विकास करने में मदद मिलती है। गरीबी और अशिक्षा के कारण आज भी बांसफोर समुदाय के अधिकांश बच्चे स्कूल जाने से वंचित हैं। ऐसे में बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए पुलिस द्वारा एक प्रयास किया गया है। परिजनों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने हेतु सार्थक प्रयास करने का आग्रह किया गया है। इस पहल की क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है। इस अवसर पर पूर्व मुखिया विजय कुमार उपाध्याय, हरेन्द्रराय हरि, पिंटू सिंह, रामेश्वर गोप आदि अन्य लोग मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा