राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के निर्देश पर भारत स्काउट गाइड सारण के द्वारा बेसिक स्काउट मास्टर का प्रशिक्षण शहर के सारण एकेडमी विद्यालय में शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण 7 दिनों तक लगातार चलेगा। इस शिविर में जिला के विभिन्न विद्यालयों से शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं, जो प्रशिक्षण उपरांत अपने-अपने विद्यालयों में स्काउट मास्टर के रूप में कार्य करेंगे तथा दल का संचालन करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के द्वारा शिविर प्रधान के रुप में डॉ दिनानाथ मिश्रा (एएलटी स्काउट) तथा शिविर सहायक के रूप में उमाशंकर गिरी (प्रि- स्काउट) सुरेश प्रसाद सिंह (एचडब्ल्यू स्काउट) एवं सुरेश (एचडब्ल्यू-स्काउट) को प्रतिनियुक्त किया गया है। जो प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं। शिविर का उद्घाटन जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट गाइड सारण हरेंद्र प्रसाद सिंह ने ध्वजारोहण करके किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि भारत स्काउट गाइड का यह बेसिक स्काउट मास्टर का प्रशिक्षण संस्था के विस्तार के साथ साथ यह शिक्षक प्रशिक्षण उपरांत अपने विद्यालयों के बच्चों को शारीरिक, मानसिक और नैतिक रूप से सबल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शिविर प्रधान डॉ दीनानाथ मिश्रा ने कहा कि इन 7 दिनों तक चलने वाले शिविर में सभी शिक्षकों को स्काउटिंग गाइडिंग से संबंधित सारी बातों को विस्तृत रूप से बताया जाएगा तथा दल के संचालन के संबंध में भी चर्चा होगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी