राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के माधोपुर छोटा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से नौ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मामले को लेकर दोनों पक्षों से तरैया थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें लगभग एक दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्रथम पक्ष के शंकर राउत के पुत्र गुड्डू कुमार बांसफोड़ द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में रामेश्वर सहनी, जितेंद्र सहनी उर्फ बिगन सहनी, इंद्रजीत सहनी, शोभा देवी, जीरा देवी, वकील सहनी, समेत अन्य को नामजद किया गया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उसके खतियान भूमि में लगे धान की फसल को आरोपीगण जबरदस्ती काट रहे थे। विरोध करने पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। मारपीट के क्रम में बीच-बचाव करने उसके पिता शंकर राउत व परिवार के अन्य सदस्य आये तो उन्हें भी आरोपियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के जितेंद्र सहनी की पत्नी शोभा देवी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में शंकर राउत, गुड्डू कुमार, निड्डू कुमार एवं चंदन कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपीगण उसके घर पर आकर मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने उसके ससुर रामेश्वर सहनी व परिवार के अन्य सदस्य गए तो उन लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। घायल दोनों पक्षों के सभी व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है। पुलिस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी