- प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल किया गया रेफर
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। एनएच 331 पर कन्हौली पेट्रोल पंप के समीप दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घटना के बाद कुछ देर के लिये सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। हालांकि आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायलों को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी जख्मियों को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।इस दौरान तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जख्मी लोगों में बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर छतवा निवासी 45 वर्षीय संजय कुमार पांडेय, सुनील कुमार(30), सोहई शाहपुर निवासी क्रॉस कुमार (22 वर्षीय), बेदौली भगवानपुर के अभ्यास कुमार (17) और करण कुमार (25) शामिल है। इधर करण कुमार को छपरा से भी पीएमसीएच पटना रेफर किए जाने की बात बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर तीन और दूसरे बाइक पर दो लोग सवार थे। इधर दिन प्रतिदिन सड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर लोग अपने को असुरक्षित महशुस कर रहे है।
फोटो (अस्पताल में इलाजरत जख्मी लोग)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा