- आगंतुकों को सम्मान एवं आवेदन की प्राप्ति रसीद देने का दिया निर्देश
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। सारण एसपी संतोष कुमार ने शनिवार के शाम मशरक थाना का किया औचक निरीक्षण। अचानक एसपी के पहुंचने से थाना के पुलिस पदाधिकारी चौकस दिखे। ओडी पर मौजूद सअनि सुमन कुमार से ओडी पंजी का निरीक्षण किया।मौके पर राहजनी के शिकार अधिवक्ता एवं उनके परिजनों का आवेदन एसपी ने स्वय देख ओडी ऑफिसर को देते हुए आवेदन की प्राप्ति देने का निर्देश दिया। साथ ही ओडी ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारी को थाने पहुंचे आगंतुक को उचित सम्मान देने, बैठाकर उनकी समस्या सुनने ,पानी पिलाने के साथ आवेदन की प्राप्ति रसीद देने का निर्देश दिया।आवेदक की शिकायत पर शीघ्र जांच के बाद कारवाई करने का बात कही। थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक राधेश्याम प्रसाद , प्रशिक्षु पुअनि आशुतोष कुमार सहित अन्य थे । गश्ती पर निकले थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा से बात कर वापस लौट गए। हालांकि इस दौरान मशरक की सभी मुख्य सड़क पर लगन को लेकर जाम से लोग परेशान रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा