- दोनों वृद्ध की दैनीय स्थिति देख पटना हुए रेफर
राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अपहर पंचायत स्थित धूतहा बाजार पर रविवार की सुबह तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित बेलोरो ने दो वृद्ध ब्यक्ति एक बाइक एक साइकिल कुचलते हुए एक निजी बिद्यालय से जा टकराया।घटना से बाजार पर कोहराम सी मच गई। बेलोरो के चपेट में आने से दोनों बृद्ध बुरी तरह जख्मी होकर चिलाने लगे वही बिद्यालय में पढ़ रहे बच्चे बाल बाल बचे। चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया।स्थानीय ग्रामीण बीच बचाव को दौरे,बेलोरो के नीचे से दोनों बृद्ध को निकाल आनन फानन में समुदाययिक अस्पताल लाया गया।जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपच्चार के बाद दोनों लोगो की दैनीय स्थिति गभीर होते देख पटना रेफर कर दिया।घायलों में एक पकड़ी गांव के पाण्डेय टोला निवासी 55 वर्षीय दिपत राम है। वही धरहरा कला गांव के 62 वर्षीय शंकर शर्मा है।घटना को सुन थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने दल बल के साथ पहुँच मामले का संज्ञान शुरू कर दिया। पीड़ित ब्यक्तियो का कहना है कि वे डॉ बीआर एजुकेशन इंस्टीच्यूट के बगल में एक निजी अस्पताल में दिपत राम उपच्चार कराने आये थे। अस्पताल के पास बैठे थे।तभी इनको देख लोहारी के कार्य छोड़ शंकर शर्मा इनसे बात करने आ गए। दोनों अस्पताल के सामने बात कर रहे थे।बगल में एक बाइक साइकिल लगा हुआ था। तभी अचानक एक बेलोरो तेज गति से आकर कुचलते हुए प्राइवेट स्कूल से जा टकराया। बिद्यालय में बच्चे पढ़ रहे थे गनीमत कहे कि बेलोरो ओट में फस गया अन्यथा एक बड़ी हादसा हो सकती थी। लोगों ने बताया कि बेलोरो गाड़ी आस पास के गांव की है। एक युवा लड़का वाहन से नया नया ड्राइवरी सिख रहा था। गाड़ी तेज गति से होने के कारण अनियंत्रित हो गया।कुचलते हुए लोगो को बिद्यालय से जा टकराया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण