- गिरफ्तार युवक के पास से 01 पिस्टल, 01 देशी कट्टा एवं 08 गोली जप्त किया गया।
- गिरफ्तार युवक शशिकांत द्वारा हथियार एकत्रित कर एक संगठित गिरोह बनाकर हत्या कॉन्ट्रेक्ट किलिंग, लूट आदि घटनाओं को अंजाम दिये जाने की थी योजना
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। विगत दिनों सोशल मिडिया पर एक युवक का हथियार के साथ वायरल पोस्ट देखा गया। वायरल पोस्ट को तत्क्षण संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया मोनिटरिंग (CCSMU), छपरा को वारयल पोस्ट के सत्यापन कर संबंधित थाना को विधिवत कार्रवाई करने सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया। साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया मोनिटरिंग (CCSMU), छपरा द्वारा सत्यापनोंपरांत में उक्त वायरल पोस्ट में व्यक्ति का पहचान शशिकांत पिता अजय कुवंर सा०-किशुनपुर, थाना जलालपुर, जिला- सारण के रूप में कर विधिवत कार्रवाई करने हेतु जलालपुर थाना को सूचित किया गया है। तत्पश्चात थानाध्यक्ष, जलालपुर द्वारा पुलिस पदाधिकारी एवं बल के साथ त्वरित छापामारी कर 01 पिस्टल, 01 देशी कट्टा एवं 05 गोली के साथ शशिकांत, पिता-अजय कुवंर, सा०- किशुनपुर, थाना जलालपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया। पूछ-ताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि गिरफ्तार अभियुक्त शशिकांत, पिता- अजय कुवंर द्वारा हथियार एकत्रित कर एक संगठित गिरोह बनाकर हत्या, कॉन्ट्रेक्ट किलिंग, लूट आदि को अंजाम दिये जाने की योजना थी, परन्तु इसके द्वारा कोई घटना को अंजाम देने से पूर्व हीं पुलिस चौकसी के कारण इसे पकड़ लिया गया, जिसे कई बड़ी घटनाओं को घटित होने से रोकने में सारण पुलिस द्वारा सफलता पाई गई है। पूर्व में भी इसके द्वारा बनियापुर थानान्तर्गत हरिहरपुर गाँव में बनियापुर थाना कांड संख्या- 55/ 21 के हत्या कांड का अपराधी है। इस संदर्भ में जलालपुर थाना कांड सं0-314/ 22, दिनांक-02.12.22, धारा- 25(1-बी) ए/26/27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है तथा इनके द्वारा अपने गिरोह के बताये गये अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी/ बरामदगी हेतु निरंतर छापामारी की जा रही है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण