राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के फरीदनपुर मठिया बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी मन्दिर परिसर में बजरंग सेवा समिति के द्वारा आगामी 18 दिसंबर को भिखारी ठाकुर जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसकी तैयारी को लेकर दूरदर्शन गायक अणु लाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्थानीय कलाकारों की एक बैठक रविवार को किया गया। जिसमें आगामी 18 दिसम्बर 2022 को भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें क्षेत्र के उत्कृष्ट कलाकर भिखारी ठाकुर द्वारा रचित गीतों को जयंती के अवसर पर प्रस्तुत करेंगे। बैठक में सिवान, गोपालगंज व मोतिहारी जिले से कलाकार व सुप्रसिद्ध गायकों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। मौके पर गीतकार डॉ. राजकिशोर साह एलबम गायक सूरज सिंह, रौशन तिवारी, पटना के वंदना राय, जीतू ज्वला, अनिल राम, पूर्व बीसीसी सच्चिदानंद राय व अन्य मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा