छपरा (सारण)। अवतार नगर थाना क्षेत्र रामगढ़ा गांव के नदी पार नट बस्ती में बीती रात्रि कथा मटकोर का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान शराब के नशे में नट जाति के लोग दूसरे (दुसाध) जाति के लोगों से उलझ गए और मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते नट समुदाय के लोगों ने भाला बरछी से युवक के पेट में गोदकर जख्मी कर दिया। जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोग जख्मी युवक को अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में हीं मौत हो गया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह रोड जाम कर पदर्शन करने लगे। इसी क्रम में भीड़ आरोपी नट बस्ती के तरफ जा पहुंची और उनके बस्ती में जमकर उत्पात मचाया। नट समुदाय के घरों को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद अहले सुबह अवतार नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन आक्रोशित भीड़ आरोपियों के बस्ती व घरों में उत्पात मचाती रही और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। आक्रोशित लोगों के प्रदर्शन और हंगामे को देखते हुए मौके पर करीब तीन थाने की पुलिस करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद जाम हटाया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंपा गया है। मृत युवक अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव निवासी स्वर्गीय लहवर मांझी का 45 वर्षीय पुत्र राम भगत मांझी उर्फ नेकी मांझी बताया गया है। मटकोर के दौरान दोनों पड़ोसियों के बीच विवाद बढ़ा और जमकर मारपीट होने लगी घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया जाता है कि नेकी मांझी के पड़ोसी गुड्डू नट के यहां बीती रात्रि कथा मटकोर की रश्म चल रही थी, जिसके निमंत्रण में गया था। कथा मटकोर के दौरान किसी बात को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच विवाद बढ़ा और जमकर मारपीट होने लगी। उस दौरान गुड्डू नट ने शराब के नशे में घर से बर्छी निकालकर नेकी मांझी के पेट, जांघ एवं हाइड्रोसिल में घोंप दिया। जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की माने तो नट समुदाय के लोग देसी शराब बनाने व बेचने का धंधा करते है। कथा-मटकोर के दौरान नट समुदाय के लोग शराब के नशे में थे। अवतार नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली है कि गुड्डू नट के द्वारा अपने पड़ोसी की नेकी मांझी उर्फ राम भगत मांझी की बरछी से घोंप कर हत्या की गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, लेकिन उसका परिवार घर छोड़कर फरार हो चुका है।
मृतक की पत्नी ने नौ लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
घटना के बाद मृतक रामभगत मांझी उर्फ नेकी मांझी की पत्नी मंजु देवी ने स्थानीय थाने में में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें उन्होेंने गुड्डु नट सहित नौ लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है। थानाघ्यक्ष जफरुद्दीन ने बताया कि मामले मे नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
रामगढ़ा में नट समुदाय के लोग देसी शराब बनाने व बेचने का करते है करोबार
अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव में नट समुदाय के महिला व पुरूष बड़े पैमाने पर देसी शराब बनाने एवं बेचने का धंधा करते है। जिसका कई बार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। जिस पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की और सैकड़ो लीटर देसी शराब बरामद कर चुकी है। लेकिन अभी भी देसी शराब का धंधा अनवरत चल रहा है। लेकिन स्थानीय थाना पुलिस अवैध शराब के कारोबार को बंद करने की दिशा में कारगर कदम नहीं उठाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रामगढ़ा गांव स्थित मिर्जापुर पंचायत भवन के पीछे नट बस्ती, रामगढ़ा दलित बस्ती, बगीचा, चंवर और रामगढ़ा नदीपार नट बस्ती समेत आस-पास के दलित बस्ती में अवैध शराब की बिक्री किया जाता है। ग्रामीणों द्वारा इन्हें शराब नहीं बेचने के लिए मना करने पर नट समुदाय के लोग झगड़ा व मारपीट करने को उतारू हो जाते है। लेकिन अवतार नगर थाना पुलिस का भौतिक परिसीमन काफी उल्टा होने के कारण कभी-कभार हीं गस्ती करने आती है। जिसका फायदा उठाते हुए शराब माफिया अपना धंधा बेरोक-टोक करते है। यहीं कारण है कि सोमवार की रात्रि नट बस्ती में कथा-मटकोर के दौरान शराब के नशे में हत्याकाण्ड हुआ है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण