- एक दर्जन से अधिक प्रखंडों में हो चुका है,एरियर का भुगतान
- आपसी मिलीभगत कर बनियापुर के भी चार दर्जन शिक्षकों ने पूर्व में करा लिया है एरियर का भुगतान
- एक सप्ताह के अंदर एरियर भुगतान नही होने पर शिक्षकों ने बीआरसी में तालाबंदी करने का दिया अल्टीमेटम
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। जिले में राशि उपलब्ध होने के बाद भी 15 प्रतिशत एरियर का भुगतान नही होने से बनियापुर में नियोजित शिक्षकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा।इंद्रदेव यादव, कमलेश प्रसाद, संजय सिंह, राजेश कुमार सिंह, स्वेता कुमारी, परमात्मा सिंह,पल्लवी प्रिया, गुड्डू कुमारी सहित दर्जनों शिक्षकों ने बताया कि एक दर्जन से अधिक प्रखंडों के शिक्षकों का एरियर भुगतान एक सप्ताह पूर्व ही हो चुका है। वहीं बनियापुर के भी लगभग चार दर्जन शिक्षकों का भुगतान पूर्व में किया जा चुका है। बावजूद इसके प्रखंड के सैकड़ों शिक्षकों का भुगतान अबतक लंबित है। एक ही प्रखंड में कुछ शिक्षकों का एरियर भुगतान होना एवं बहुतेरे शिक्षकों का एरियर लंबित होना कई सवाल खड़े कर रहा है। राजेश कुमार सिंह,संजय कुमार सिंह आदि शिक्षकों ने बताया कि जिन शिक्षकों ने संबंधित कर्मियों से मिलीभगत कर चढ़ावा चढ़ाया उनका एरियर भुगतान कर दिया गया। जबकि शेष शिक्षकों का भुगतान जानबूझकर बाधित कर दिया गया।आक्रोशित शिक्षकों ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर 15 प्रतिशत एरियर का भुगतान नहीं किया गया तो बीआरसी में तालाबंदी कर शिक्षक आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
क्या है 15 प्रतिशत एरियर का मामला
सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा अप्रैल 2021 से नियोजित शिक्षकों के मूल वेतन में 15 प्रतिशत राशि की बृद्धि की गई थी।जिसका लाभ शिक्षकों को जनवरी 2022 से मिलना शुरू हुआ। ऐसे में अप्रैल 2021 से दिसंबर 2021 तक नौ माह का वेतन बृद्धि एरियर में चला गया।एरियर भुगतान के लिये शिक्षकों की मांग को देखते हुए कई बार राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर तक पत्र निर्गत कर एरियर भुगतान का निर्देश दिया गया। मगर अबतक सैकड़ो शिक्षकों का एरियर भुगतान लंबित है।
क्या कहते है, बीईओ
इस संबंध में बीईओ रामनाथ बैठा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बनियापुर में मेरे आने से पहले की कुछ शिक्षकों का एरियर भुगतान हुआ है। जिसकी जानकारी मुझे बाद में मिली।मेरे द्वारा शेष बचे सभी शिक्षकों के एरियर का विपत्र बनाकर भेज दिया गया है। जल्द ही सभी शिक्षकों का एरियर भुगतान हो जाएगा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण