राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, छपरा (सारण)। सदस्य वित्त, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली मोहित सिन्हा की अध्यक्षता में महाप्रबन्धक बैठक कक्ष में महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक डी.के. सिंह, प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए सदस्य वित्त, रेलवे बोर्ड, मोहित सिन्हा ने यात्री संतुष्टि, माल ढुलाई, यात्री यातायात एवं अन्य मदों से आय बढ़ाने तथा खर्च में मितव्ययिता बरतने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि यात्रियों तथा माल ढुलाई की मांग निरन्तर बढ़ रही है, उसी पूर्ण करने के लिये लाइन क्षमता में बढ़ोत्तरी का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जाने की आवष्यकता है। जिसके लिये आधारभूत संरचना, ट्रैक, सिगनलिग आदि व्यवस्था को और उन्नत बनाना होगा, लाइन क्षमता तथा पुलों को सुदृढ़ करना होगा। उन्होंने परम्परागत लोडिंग के अतिरिक्त नये क्षेत्र तलाषने पर भी बल दिया। इलेक्ट्रिीफिकेषन की प्रगति पर संतुष्ट होते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि डीजल की बचत पर भी फोकस करने की आवष्यकता है। उन्होंने कहा कि 25 साल के बाद की आवष्यकताओं को ध्यान में रख कर कार्य आयोजना तैयार करें।
बैठक में प्रमुख वित्त सलाहकार श्रीमती प्रीति झा एवं उप महाप्रबन्धक/सामान्य श्री के.सी. सिंह ने पावर प्वाइंट के माध्यम से पूर्वोत्तर रेलवे की विकास यात्रा, यात्री संतुष्टि, कार्य प्रणाली के विकास, विभिन्न स्टेषनों के विकास, आधारभूत संरचना की प्रगति, स्क्रैप की बिक्री, संसाधनों, उपलब्धियों, आय- व्यय एवं बचत आदि पर प्रजेन्टेषन दिया। परिचालन, विद्युत, सिगनल, इंजीनियरिंग, निर्माण संगठन, वाणिज्य आदि विभागों के विभागाध्यक्षों ने अपने विभागों की प्रगति से सदस्य वित्त को अवगत कराया। प्रमुख वित्त सलाहकार श्रीमती झा ने सदस्य वित्त को पूर्वोत्तर रेलवे पर होने वाली आय की प्रगति,खर्चों, वित्तीय स्थिति, आपरेटिंग रेषियो, यात्री आय, माल एवं कोचिंग आय, विविध मदों से आय-व्यय तथा बजट आवंटन की स्थिति से अवगत कराया। इस अवसर पर महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण ने सदस्य वित्त को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने किया। इसी क्रम में रेलवे प्रेक्षागृह में सदस्य वित्त मोहित सिन्हा की प्रमुख वित्त सलाहकार प्रीति झा, लेखा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं लेखा कर्मियों के साथ ’’वित्तीय समीक्षा’’ पर बैठक का आयोजन किया गया। रेलवे प्रेक्षागृह में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए सदस्य वित्त मोहित सिन्हा ने कहा कि हम सभी को अपनी कार्य क्षमता और बढ़ानी होगी क्योंकि आने वाले समय में और अधिक चुनौतियों का सामना करना होगा। अगले कुछ वर्षों में तकनीक में और बदलाव आने वाला है। उन्होंने कहा कि इसके लिये धन की और आवष्यकता होगी। इसके लिये लेखा विभाग को भी अपडेट रहना होगा। हमे निधि ऐसे खर्च करना है जैसे कि वो अपना हो। इस समय रेलवे बहुत ज्यादा निवेष कर रही है। अभी हमारा ड़ेढ़ लाख करोड़ का बजट है जो पिछले बजटों की तुलना में कई गुना अधिक है। इसके लिये हमें तैयार रहना होगा। श्री सिन्हा ने कहा कि लेखा विभाग को बहुत संजीदगी से कार्य करना होगा। हमें सूचना एवं प्रोद्यौगिकी के क्षेत्र में भी भविष्य को ध्यान में रखते हुए और अच्छा कार्य करना होगा। हमें आई.टी. के क्षेत्र में और जानकारी बढ़ानी चाहिये जिससे आगे और नई तकनीक आने पर उसे आसानी से हम अपना सके।
प्रमुख वित्त सलाहकार श्रीमती प्रीती झा ने पूर्वोत्तर रेलवे पर लेखा विभाग के कार्यकलापों से सदस्य वित्त को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हम राजस्व बढ़ाने तथा खर्च कम करने का अथक प्रयास कर रहे है। नई तकनीकी के एल.एच.बी. कोच के मेन्टेन्स में आई.सी.एफ. कोच की तुलना में कम खर्च होता है। इससे भी बचत होती है। हम पूरी जिम्मेदारी और पारदर्षिता से बेहतर कार्य कर रहे है। संरक्षा के क्षेत्र में अन्य अधिकारियों के साथ लेखा विभाग के अधिकारी भी संरक्षा निरीक्षण कर रहे है। श्रीमती झा ने हर तीन माह में एक इनोवेटिव कार्य करने का सुझाव लेखा कर्मियों को दिया। इस अवसर पर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये लेखा विभाग के प्रांगण में सदस्य वित्त ने वृक्षारोपण किया। स्वागत भाषण वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी/निर्माण अमरजीत गौतम ने, आभार ज्ञापन वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी/डब्लू.एस.टी. विक्रम कुमार ने तथा संचालन उप मुख्य वित्त सलाहकार/यातायात श्री कौषल कुमार श्रीवास्तव ने किया।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प