पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के मशरक-महम्मदपुर मुख्य पथ एसएच- 90 पर बंगरा गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा डीह गांव निवासी द्वारिका भगत की 60 वर्षीय पति गिरिजा देवी बताई गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह शौच के लिए घर से बाहर जा रही थी। इसी दौरान सड़क पर किसी ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक द्वारा उस महिला को मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव