मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद निकाय चुनाव को लेकर बनी संशय की स्थिति अब समाप्त हो गयी है। इसके बाद जिला प्रशासन भी पूरी तरह से इलेक्शन मोड में आ गया है। जिले के 10 निकायों में चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग से मिले गाइडलाइन के मुताबिक, तैयारी तेज कर दी गयी है। आयोग भी डीएम और प्रमंडलीय आयुक्त के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा कर चुका है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में आयोग ने सभी डीएम को चुनाव तिथि के बारे में प्रत्याशियों को अवगत कराने का टास्क दिया था। इसी टास्क को लेकर छपरा नगर निगम सहित सभी निकायों के प्रत्याशियों को चुनाव तिथि सहित अन्य महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। प्रत्याशियों को आयोग के गाइडलाइन से भी अवगत कराने का काम चल रहा है। छपरा डीआरडीए कार्यालय में नगर निगम के प्रत्याशियों को आयोग के निर्णय के बारे में अहम जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं आयोग ने स्पष्ट किया है की पहली बार नगरपालिका चुनाव में मतदाताओं की चेहरे से पहचान के बाद ही मतदान कराया जायेगा।इसके लिए फेस रिकोगनिशन सिस्टम (एफआरएस) को अपनाया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त डा. दीपक प्रसाद ने डीएम को भेजे पत्र में स्पष्ट किया कि मतदान के दिन इसके लिए बूथ पर तैनात छह मतदान कर्मियों में पी-3 सी को इसी कार्य के लिए तैनात किया जाएगा। इसमें मतदाताओं के चेहरे की तस्वीर ली जायेगी और उसका मिलान मतदाता सूची के फोटो से किया जायेगा। ऐसे में नगरपालिका निर्वाचन में शत प्रतिशत फर्जी मतदान पर काबू पाया जा सकेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा