राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय राष्ट्रीय सम्मेलन पुरानी पेंशन को लेकर आहूत की गई। इस अवसर पर पूरे देश से शिक्षक और कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की दोहरी आर्थिक नीति के तहत एनपीएस को रद्द करने एवं इपीएस को बहाल करने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। इस अवसर पर ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन तथा स्टेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लाइज एंड वर्कर्स के अंतर्गत सभी कर्मचारी एवं शिक्षकों ने संकल्प लिया कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने हेतु समूह संगत को मजबूत प्रदान करेंगे ल। इस मौके पर देश के विभिन्न राज्यों के शिक्षक कर्मचारी प्रतिनिधियों ने पुरानी पेंशन की लड़ाई को हड़ताल बनाने के लिए व्यापक आंदोलन की वकालत की। वही बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू ने सभी शिक्षक कर्मचारियो को संघर्ष को व्यापक रूप देते हुए नई रणनीति के तहत आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण