- पहले दिन दलीय गेम में स्कूली छात्र छात्राओं ने दिखाया हुनर
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनाकय न्यूज।
मशरक (सारण)। कला संस्कृति युवा विभाग एवम शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स उत्सव का उद्घाटन मशरक प्रखंड के अरना पंचायत अंतर्गत उमवि छपिया के परिसर में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश सिंह मंटू ने खेल मैदान का पूजन कर किया। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष मशरक बीडीओ मो आसिफ , उपाध्यक्ष थानाध्यक्ष मशरक रितेश कुमार मिश्र , चिकित्सा पदाधिकारी मशरक , सचिव प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी सहित अन्य थे। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने आगत अतिथियों को अंगवस्त्र एवम फूल माला देकर स्वागत किया। मौके पर बीआरसी के रहमत अली मंसूरी , विद्यालय प्रधान अभय किशोर , अजीत कुमार सिंह ,प्रमोद कुमार उपाध्याय, चंदन सिंह सहित अन्य ने अतिथियों के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खेल का संचालन संयोजक संजय कुमार सिंह ने किया वही रेफरी के रूप में कौशलेंद्र पाठक , संजय कुमार , मोहन साह , सत्यप्रकाश कुमार, नितेश कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार ने मैच का संचालन किया। कबड्डी बालिका वर्ग में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की टीम विजेता एवम राजकीय कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक की टीम उपविजेता हुई। बालक वर्ग में अवध उच्च विद्यालय चैनपुर विजेता एवम राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक उपविजेता बना। वही बालिका खो खो में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक विजेता जबकि अवध उच्च विद्यालय चैनपुर उपविजेता बना। मैच में प्लस टू उच्च विद्यालय बहुआरा मठ , अपग्रेड प्लस टू स्कूल गंडामन एवम उमावि छपिया की टीम भी बेहतर प्रदर्शन किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा