राष्ट्रनाकय न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में मोबाइल कपंनी के मोबाइल टावर से बीती दिन रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल टावर की बैटरी चोरी कर ली गई है। मामले में कपनी के अखिलेश कुमार ने बताया कि मोबाईल टावर हनुमानगंज गांव में लगा हुआ है टावर में सभी सिस्टम आटोमेटिक हैं जब तक बिजली थी तब तक टावर चलता रहा और सुबह बिजली आपूर्ति कटने पर टावर बंद हो गया। जिसकी सूचना पर जब टावर पर पहुंचा गया तों देखा कि टावर में ताला तोड़ 6 वोल्ट का 48 पीस बैट्री अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। मामले में थाना पुलिस को लिखित सूचना दी गई। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
जाली दस्तावेज के आधार पर जमीन की खरीद- बिक्री की समाहर्त्ता को मिली जानकारी, दोषी पाये जाने वाले कर्मियों के विरुद्ध दर्ज होगी प्राथमिकी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ की बैठक, 2 मई से ईवीएम एवं वी वी पैट की होगी प्रथम स्तरीय जाँच
गड़खा के साधपुर पंचायत बगही महादलित टोला में आयोजित विशेष विकास शिविर में जिलाधिकारी ने की शिरकत