मासिक अपराध निरोध गोष्ठी में एसपी ने पुलिस पदाधिकारी को क्राइम कंट्रोल का दिया निर्देश
★ विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र, सोनपुर मेला 2022 के आयोजन तथा इस दौरान सभी वी०आई०पी० मोमेन्ट को विधि-व्यवस्था संधारित कर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिला के सभी पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों को बधाई दी गई।
★ नगर निकाय चुनाव 2022 का प्रथम चरण के लिए मतदान की तिथि दिनांक – 18.12. 22 एवं द्वितीय चरण के लिए मतदान की तिथि दिनांक – 28.12.22 को प्रस्तावित है, जिसे शान्तिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु सभी थानाध्यक्ष / अंचल पुलिस निरीक्षक / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
★ सभी अनमंडल पुलिस पदाधिकारी / अंचल पुलिस निरीक्षक / थानाध्यक्ष को माननीय न्यायालय द्वारा द०प्र०स० की धारा 156 (3) के तहत प्राप्त परिवाद पत्र की उपलब्ध करायी गई सूची एवं 300 दिनों से अधिक समय से लंबित कांडों की प्राप्त सूची का त्वरित निष्पादन करने / कराने हेतु दिया गया निर्देश ।
★ सभी थानाध्यक्ष वाहन चेकिंग के दौरान ट्रीपल लोडिंग/नवयुवको / संदेहास्पद / तेज रफ्तार बाईकर्स आदि (वृद्ध व्यक्ति / महिला को छोड़कर) चेकिंग करने हेतु किया गया निर्देशित ।
★ सभी थानाध्यक्ष को लंबित वारंट / कुर्की के निष्पादन करने तथा ससयम कांड दैनिकी माननीय न्यायालय में समर्पित करने हेतु किया गया निर्देशित।
★ सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने थानान्तर्गत अपराधग्रस्त क्षेत्रों / अपराध प्रभावित सड़क मार्गो को चिन्हित कर अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
★ सभी अनमंडल पुलिस पदाधिकारी / अंचल पुलिस निरीक्षक को गश्ती / चेकिंग / औचक निरीक्षण के दौरान अच्छे कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत करने एवं लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु प्रतिवेदन समर्पित करने के लिए निर्देशित किया गया।
★ सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को हत्या, लूट, डकैती आदि गंभीर शीर्ष के कांडों के उद्भेदन / गिरफतारी / बरामदगी में सक्रिय भागीदारी हेतु निर्देशित किया गया।
★ उत्कृष्ट कार्य करने वाले थानाध्यक्ष को किया गया पुरस्कृत।
—————–
संतोष कुमार, भा०पु०से०, पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा समाहरणालय सभागार, सारण में मासिक अपराध गोष्ठी किया गया, जिसमें सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी / अंचल पुलिस निरीक्षक, सारण एवं सभी थानाध्यक्ष, सारण, प्रभारी अपराध शाखा, गोपनीय प्रवाचक, प्रभारी हिन्दी शाखा सहित सभी शाखा प्रभारी सम्मिलित हुए।
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला 2022 के आयोजन तथा इस दौरान सभी वी०आई०पी० मोमेन्ट को विधि-व्यवस्था संधारित करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया, इसके लिए सारण जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों की प्रशंसा की गई तथा आगे भी इस तरह कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
अगामी नगर निकाय चुनाव 2022 का प्रथम चरण के लिए मतदान की तिथि दिनांक- 18.12.22 एवं द्वितीय चरण के लिए मतदान की तिथि दिनांक 28.12.22 को प्रस्तावित है। उक्त मतदान को शान्तिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के पूर्व इतिहास एवं वर्तमान गतिविधियों पर सत्त निगरानी रखने एवं आवश्यतानुसार इनके विरुद्ध द०प्र०सं० की धारा 107 से 117 के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।
सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी / अंचल पुलिस निरीक्षक / थानाध्यक्ष / ओ०पी० प्रभारी, सारण को माननीय न्यायालय द्वारा द०प्र०स० की धारा 156 (3) के तहत प्राप्त परिवाद पत्र की उपलब्ध करायी गई सूची एवं 300 दिनों से अधिक समय से लंबित कांडों की प्राप्त सूची की समीक्षा कर त्वरित गति से अनुसंधान / निष्पादन करने / कराने का निर्देशित किया गया।
साथ ही इसके अतिरिक्त अपराध के मुख्य शीर्ष यथा हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, पॉक्सो एवं एस०सी०/ एस०टी० एक्ट के वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी थानाध्यक्ष को गस्ती वाहन / वाहन चेकिंग के दौरान रोको टोकोफोटो अभियान के तहत ट्रीपल लोडिंग / नवयुवको / संदेहास्पद / तेज रफ्तार बाईकर्स आदि चेकिंग करने का निर्देश दिया गया। वाहन चेकिंग के दौरान वृद्ध व्यक्ति, महिला, आवश्यक कार्य हेतु यथा ट्रेन टिकट / हवाई जहाज टिकट के साथ एवं अस्पताल जा रहे व्यक्तियों को समय का ध्यान रखते हुए अनावश्यक रूप से ना रोकने तथा इस दौरान किसी को संदेहास्पद पाये जाने पर उसकी अच्छी तरह चेकिंग करने का निर्देश दिया गया।
लाईसेंसी आर्म्स का सत्यापन, वारंट / कूर्की का निष्पादन, मद्यनिषेध के कांडों में त्वरित कार्रवाई, जब्त शराब का विनिष्टीकरण, शराब के परिवहन में जब्त वाहन का राज्यसात प्रस्ताव त्वरित गति से समर्पित करने हेतु सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया तथा कांड दैनिकी संबंधित माननीय न्यायालय में ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया गया। अपराध नियंत्रण हेतु पूर्व के अपराधियों पर निगरानी रखने, प्रभावी गश्ती करने एवं वांछितों की गिरफतारी अभियान चलाकर करने का निर्देश दिया गया। साथ हीं सार्वजनिक जगहों पर फायरिंग, हथियार लहराने आदि घटनाओं पर पूर्ण रोक लगाने हेतु ऐसे मामले संज्ञान में आने पर कठोर कार्रवाई त्वरित गति से करने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी थानाध्यक्ष / अंचल पुलिस निरीक्षक / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सारण को सीमावर्ती जिला के थानाध्यक्ष / समकक्ष से समन्वय स्थापित कर जेल से छूटे हुए अपराधियों के विरूद्ध सत्त निगरानी रखने एवं अन्य अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई करने तथा जेल से छूटे महत्वपुर्ण कांडो के अपराधकर्मियों पर निगरानी रखने एवं प्रत्येक सप्ताह थाने में उनकी हाजरी लगाने एवं थाना से निकलने वाली गश्ती दल के पदाधिकारी को अपने साथ वांछितो की सूची रखने हेतु निदेशित किया गया।
माह नवम्बर, 2022 में सारण जिले में कुल 1240 कांड दर्ज किये गए है। मद्यनिषेध में कूल 209 कांड प्रतिवेदित हुआ, देशी शराब – 10652 ली0 विदेशी शराब:- 3162 ली० कुल शराब – 13814 ली0 बरामद किया गया एवं मद्यनिषेध कांड में कुल 1095 अभियुक्त गिरफतार किया गया तथा माह नवम्बर, 2022 में कुल 1729 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष, दरियापुर थाना को सबसे अधिक अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने तथा थानाध्यक्ष, गरखा थाना को सबसे अधिक जप्त शराब के विनष्टिकरण कराने में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया।
अपराध गोष्ठी में सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि सभी लंबित कांडों के वांछित अभियुक्तों की गिरफतारी अभियान चलाकर करें तथा जो अपराधकर्मी पूर्व के कांड में आरोप-पत्रित है और उसकी गतिविधि में संदिग्ध है, उन्हें चिन्हित कर जांच करने का निर्देश दिया गया है ताकि उनकी गतिविधि संदेहास्पद पाये जाने पाए जाने पर पूर्व के कांड में जमानत रद्दीकरण कर कार्रवाई की जाएगी।
थाना पर आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार उनकी समस्या सुनकर निष्पादन करने हेतु सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया साथ ही सभी कोटि के पुलिस पदाधिकारियों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचारमुक्त पुलिसिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि आमजनता एवं पुलिस के बीच दूरी खत्म हो तथा पुलिस की छवि में उतरोक्तर वृद्धि हो सके।
अपराध नियंत्रण, कांडों का उदभेदन एवं गुणवतापूर्ण त्वरित अनुसंधान करने हेतु सभी पुलिस पदाधिकारियों से विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी