राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा गांव के काली मंदिर के समीप रविवार की दोपहर दो घरों में आग लगने से हजारों सम्पति जलकर राख हो गयी। आग बुझाने के क्रम में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर बाद गौतम महतो के दालान में अचानक आग लग गई। देखते हीं देखते आग तेजी से फैल गई और बगल में रखे खोंप व रूपन महतो के धान के बोझे में पकड़ लिया। आस-पास मौजूद लोगों के द्वारा शोर मचाये जाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों के लिए आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा था। दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद पम्पिंग सेट की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका। तब तक हजारों रुपये मूल्य के अनाज, कपड़े समेत अनेक सामान जलकर राख हो चुके थे। वहीं आग बुझाने के प्रयास में गौतम महतो का पुत्र सुनील महतो झुलसकर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से कोहड़ा बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। अगलगी की इस भीषण घटना में गौतम महतो के दालान में रखे करीब 3 क्विंटल चावल, कपड़े, चौकी, कुर्सी टेबल, खोंप में रखे भूसे समेत करीब 10 क्विंटल गेंहूँ व रूपन महतो के धान के 200 से अधिक बोझे जल गए। वहीं विजय शर्मा के दो आम के पेड़ झुलसकर नष्ट हो गए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा