राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। दिघवारा- शीतलपुर पथ पर पट्टीपुल के समीप बस के एक कंडक्टर से अपराधियों ने मारपीट कर लूटपाट की। जानकारी के अनुसार दिघवारा शीतलपुर पथ पर पट्टीपुल के समीप छपरा से पटना चलने वाली बस अनमोल मोती के कंडक्टर दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर ककड़िया निवासी दिग्विजय सिंह को गाड़ी से उतारकर लूट सहित जानलेवा हमला किया है। पीड़ित दिग्विजय सिंह ने दरियापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। जहां उसने बताया है कि दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पट्टीपुल के समीप 4 दिसंबर को शाम के 6 बजे छपरा से पटना जाने के क्रम में घटना को अंजाम दिया गया है। दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मलखचक के चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। जिसमें सन्नी कुमार, सोनू कुमार, अमित कुमार व झुन्ना सिंह सहित कुल 4 लोगों को शामिल किया है। प्राथमिकी में कहा है कि सोनू कुमार व अन्य सभी हथियार से लैस होकर गाड़ी से उतार पट्टीपुल के नीचे ले जाकर जान मारने के नियत से सोंनु कट्टे के बट से हमला कर दिया। जिससे पीड़ित जख्मी हो गया। जिसको बचाने आए उसके ही गांव के रूपेंद्र कुमार सिंह पर भी हमला कर जख्मी कर दिया। जहा पीड़ित ने नगद 30 हजार सोने का चैन व दो सोने का अंगूठी लूट लेने का आरोप लगाया है। वही पीड़ित जख्मी हालत में दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचा। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा