- शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन एवं कठिन परिश्रम को दिया सफलता का श्रेय।
- डीएवी पब्लिक स्कूल बनियापुर से की है दशवी तक कि पढ़ाई।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के पूछरी निवासी शैलेन्द्र सिंह के पुत्री एकता सिंह को गोरखपुर (यूपी) में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद के लिये नियुक्ति पत्र मिला है। एकता की इस सफलता से परिवार सहित आस-पास के लोगों में हर्ष का माहौल कायम है। एकता ने बताया की उसकी दशवीं तक की पढ़ाई प्रखंड के प्रतिष्ठित विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल बनियापुर से पुरी हुई है। जहाँ शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के बदौलत यह सफलता मिली है। एकता की सफलता पर डीएवी पब्लिक स्कूल में भी जशन का माहौल कायम है। विद्यालय के निदेशक धनंजय कुमार एवं सचिव प्रमोद सिंह ने बताया कि एकता शुरू से ही पढ़ने में काफी मेधावी थी। जिससे शिक्षकों का उसपर विशेष ध्यान रहता था।एकता की सफलता ने परिवार और समाज के साथ- साथ विद्यालय का भी नाम रौशन किया है।एकता के अभिभावकों ने बातचीत के दौरान कहा कि शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन एवं अपने परिश्रम एवं लग्न की बदौलत ग्रामीण इलाके के छात्र/ छात्राएं भी सफलता प्राप्त कर अपना भविष्य संवार रहे है।
फोटो(एकता सिंह की फाइल फ़ोटो)


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा