- भटगाई में प्रारंभ हुआ सात दिवसीय हनुमन जयंती महायज्ञ
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के भटगाई दक्षिण टोला हनुमान मंदिर की परिसर में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा हनुमन जयंती यज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकली गई। जिसमें हजारों श्रद्धालु भक्त पिला वस्त्र धारण किए हुए कलश के साथ शामिल हुए। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकली जो भटगाई गांव होते हुए परौना उच्च विद्यालय के परिसर स्थित पोखर से जलभरी की गई। जय श्रीराम, के जय घोष के साथ परौना गांव से होते हुए मंझोपुर के रास्ते कलश यात्रा पुनः यज्ञ मंडप में पहुचा। जहां कलश के बाद विधिवत पाठ आरंभ कर सात दिवसीय यज्ञ प्रारंभ हुआ। दोपहर में सुप्रसिद्ध कथावाचक मधुकर जी महाराज के द्वारा राम कथा का वाचन किया गया। राम कथा समापन के बाद संध्या समय रासलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया कि यज्ञ में आए श्रद्धालुओं के लिए मेला तथा झूला की व्यवस्था की गई है। मौके सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी, चंदन ओझा, प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, पैक्स अध्यक्ष प्रत्यूष प्रकाश उर्फ राहुल सिंह, मुखिया अमित कुमार सिंह, मुखिया ओम प्रकाश राम, डॉ दिलीप सिंह, संजीव कुमार चौबे, धर्मेंद्र सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि बीरेंद्र राम, डॉ रंजय सिंह, शेखर सिंह, अमरनाथ सिंह, सरपंच रवि सिंह, समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी