घर-बाङ छोङ नहर और बाँध की सङकों पर खानाबदोस की जिन्दगी जीने को मजबूर बाढ प्रभावित – संगम बाबा
- तरैया प्रखंड के बाढ़ प्रभावित दर्जनों गांव के लोगों तक मुखिया संगम बाबा ने पहूँचाई राहत सामग्री
- बाढ प्रभावितों की व्यवस्था में सरकार के सभी दावे झूठे व सरकारी तंत्र फेल- संगम बाबा
सुभाष प्रसाद। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैंयाँ (सारण)। कोरोना की मार ने आम लोगों की जीवन को पुरी तरह से अस्त-व्यस्त कर घरों के अन्दर सीमीत किया हीं था की तब तक बाढ की विभिषिका ने तबाही मचा लोगों को अपने घरों को छोङने और खानाबदोस की जिन्दगी जीने को मजबूर कर दिया । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के नारायणपुर से लेकर शहनवाजपुर नहर पर टेन्ट-तिरपाल में आशियाना बनाकर रह रहे बाढ-पिङितों के बीच राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने कहा की मजदूर-किसानों के पास जो कुछ भी बचा-खुचा था वो भी बाढ अपने साथ लेकर चली गई । किसान-मजदूर से लेकर आम इन्सान की स्थिति बद से बदत्तर होती जा रही है । उपर से प्राकृतिक की मार धूप-गर्मी-बरसात मानों उनपर पहाङ टुट पङा हो । लोग अपने प्राणों को बचाने के लिये अपने घरों को छोङ गाँवों से पलायन हो रहे हैं ऊँचे स्थानों से लेकर सगे-सम्बंधियों के यहाँ शरण ले रहे हैं । बाढ प्रभावित इलाकों में लोगों के बीच जाने पर यही लग रहा है की सरकार के सभी दावे झूठे हैं और सरकारी तंत्र वहाँ पुरी तरह से फेल है । वहीं तरैंयाँ प्रखंड के बाढ प्रभावित गांवों से आकर मुख्य नहर पर दो दर्जन से अधिक गाँव के लोग अपना टेन्ट-तिरपाल लगाकर नहर के सङक किनारे रह रहे हैं । जिनमें परौना, पट्टी पचरौर, फरीदपुरा, भटगाईं, पचरौर, नारायणपुर, बेलहरी, मुरलीपुर, घोघराहाँ, शहनवाजपुर, देवरियाँ समेत दर्जेनों गाँवों के लोगों के बीच मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री पहूँचाई । वहीं रामपुरकेशव घोघराहाँ गाँव में उँचे जगहों पर शरण लिये लोगों से मुलाकात कर राहत सामग्री बाँटी । मौके पर सोनु यादव, लालू यादव, अरविन्द यादव, विकास यादव, चितरंजन पाठक, अवधेश सिंह, नीरज शर्मा, ओमप्रकाश साह, अजय माँझी, राजेश सिंह, ललन माँझी, सोनालाल यादव, अर्जुन यादव, विक्कु गुप्ता, पवन यादव, विशाल सोनी, विश्वजीत गुप्ता, सुजीत राम, मुन्ना राम, निर्भय राम, आनंद मिलन राम, सुजीत मास्टर, विकास बाबा, राजदेव राय, राजू शर्मा, सोनू सिंह, पंकज बाबा, धर्मेन्द्र प्रसाद, रमण सिंह, प्रमोद बाबा, विक्की सिंह, चंदन गुप्ता मौजूद थे ।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन